Friday, 6 August 2021
kutle khan
अपनी कला के हुनर के दम लाखो लोगो के दिलो पर अमिट छाप छोड़ने वाले मांगणियार घराने के अनमोल मोती, आदरणीय कुटले खान जी को संगीत के भगवान आदरणीय ए आर रहमान सर के साथ म्यूजिक साझा करने पर हार्दिक बधाई। हर एक कलाकार अपनी पूरी ताकत झोंक देता है रियाज में।की वो भी अपने देश को कुछ अच्छा संगीत दे। उसकी बरसो रियाज का फल जब वह संगीत के दिग्गजों के साथ मंच साझा करें,विश्व के हर क्षेत्र में अपने भारत देश का झंडा गाड़ दे,अपनी राजस्थानी संस्कृति को गौरवान्वित करे, बोलीवूड में अपना डंका बजाए,कई नामी पुरस्कारों से सम्मानित किया जाए ।तब जाकर उसे व उसे चाहने वालों को सुकून मिलता है। हर एक कलाकार का सपना होता है संगीत के भगवान ऑस्कर अवॉर्ड विजेता ए आर रहमान सर के साथ संगीत में योगदान दे। हाल ही में रहमान सर का आया गीत परम सुंदरी में कुटले खान ने गायन , खड़ताल वादन, व मोरचंग वादन किया है। इस गीत में रहमान सर के साथ श्रेया घोषाल,अमिताभ भट्टाचार्य, कृति सनोन,पंकज त्रिपाठी, रणजीत बारोट सर, कूटले खान साहब सहित भारत की कई नामचीन हस्तियां शामिल है। इस गीत ने सारे रिकॉर्डो को ध्वस्त कर दिया है । यूट्यूब में शीर्ष 5 पर काबिज इस गाने में को मात्र 3 दिनो में 36 मिलियन से अधिक लोग इस गाने को देख चुके है । इससे पूर्व कोक स्टूडियो,टॉलीवुड फिल्मों, आइफा,जेएलएफ,प्रो कबड्डी लीग, टाईफा, ईशा फाउंडेशन, जीमा आवर्ड,सहित विश्व के 80 से अधिक देशों में अपनी कला परचम लहरा चुके है। 10-12 वाद्य यंत्रों को बजाने में महारथ है कुटले खान। कूटले खान अच्छे संगीतकार के साथ साथ मानवता के भी धनी है । विश्व के बेहतरीन लाइव शो कर्ता है । इनकी परफॉर्मेंस पर पब्लिक झूमने को मजबूर होती है । कुटले खान सलीम सुलेमान, मिडेवल पंडित, जोनिता गांधी, पपोन, बी परक, खुदाबक्श ,कविता सेठ,सहित बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों के साथ अपनी स्वर लहरिया बिखेर चुका है।
Wednesday, 4 August 2021
ई - R U P I योजना
ई रूपी योजना - ₹ यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यह योजना डिजिटल भुगतान के लिए केशलेश और संपर्क रहित साधन है।यह एक क्यूआर कोड या एसएमएस स्टिंग आधारित ई - वाउचर है जो लाभार्थियों के मोबाइल पर पहुंचाया जाता है ।इस निर्बाध एकमुश्त भुगतान तंत्र के उपयोगकर्ता सेवा प्रदाता कार्ड ,डिजिटल भुगतान एप्प इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बिना इस वाउचर को भुनाने में सक्षम होंगे। यह उद्देश्य और व्यक्ति विशिष्ट है।इसे नेशनल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने यू पी आई प्लेटफार्म पर वितिय सेवा विभाग,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया है। ई - आर यू पी आई बिना किसी भौतिक इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं के साथ सेवाओं के प्रदाताओं से जोड़ता है।यह यह सुनिश्चित करता है कि लेन देन पूरा होने के बाद ही सेवा प्रदाता को भुगतान किया जाए। प्री-पैड प्रकृति होने के कारण यह सेवा प्रदाता को बिना किसी मध्यस्थ की भागीदारी के समय पर भुगतान का आश्वासन देता है। ई आर यू पी आई का उपयोग - आयुष्मान भारत ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,उर्वरक सब्सिडी, मातृ एवं बाल कल्याण योजनाओं, टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों,दवाओं और निदान के तहत दवाएं और पोषण सहायता प्रदान करने के लिए योजनाओं के तहत सेवाएं देने के लिए भी किया जा सकता है। यहां तक कि निजी क्षेत्र भी अपने कर्मचारी कल्याण और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी कार्यक्रमो के हिस्से के रूप में इन डिजिटल वाउचरों का लाभ उठाया जा सकता है। ई आर यू पी आई के लाभ - सेवाओं का लक्षित वितरण,रिसाव रहित योजना,पारदर्शिता,समाज के वे लोग जो बैंकिंग से नहीं जोड़े गए है उनको भी लाभ मिलेगा,सेवाओं को प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार के इंटरनेट बैंकिंग,बैंकिंग एप्प की आवश्यकता नहीं होगी। कैशलेस पेमेंट व डिजिटल भुगतान को बढ़ावा।
Subscribe to:
Posts (Atom)
24 मई को कुटले खान देंगे आईपीएल में प्रस्तुति
पहलगाम हमले एवं ऑपरेशन सिंदूर के कारण स्थगित किए गए गए आईपीएल का अब पुनः रोमांस को देखने को मिलेगा। चौकों छक्कों के...
-
*पश्चिमी राजस्थान के लिए स्वर्णिम पल* अंतर्र...
-
ई रूपी योजना - ₹ यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यह योजना डिजिटल भुगतान के लिए केशलेश और संपर्क रहित साधन है।यह एक क्यूआर क...