Showing posts with label UK. Show all posts
Showing posts with label UK. Show all posts

Thursday, 29 April 2021

कलाकारों के देवदुत अनुराधा जी पाल

जैसा कि आप सभी जानते है कि पिछले 1 साल से पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से गुजर रहा है| हमारा भारत भी इस वैश्विक महामारी से अछूता नही रहा है इस कोरोना काल ने हर वर्ग को प्रभावित किया | इस बिमारी का व्यापक असर कलाकार वर्ग पर पड़ा है| सभी संगीत कार्यक्रम रद्द होने से उनके सामने रोजी रोटी का संकट, उत्पन्न हुआ| इसका असर पश्चिमी राजस्थान की प्रमुख संगीतजीवि जाती मंगनियार जाति पर भी पड़ा है| पहले से ही कमजोर आर्थिक स्थिति होने के कारण इनके परिवार का लालन-पालन भी मुश्किल हो गया, एक तरफ रोजी रोटी व दुसरी तरफ अपनी बरसो से चली आ रही पारम्परिक लोक कला को खोने का डर सत्ता रहा था| एक कलाकार का दर्द एक कलाकार ही समझ सकता है इस दौरान भारत की एकमात्र व प्रसिद् तबला वादिका पंडिता अनुराधा पाल जी  कलाकारों   के देवदुत बनकर उभरे तथा इन्होंने मदद कर कलाकारों पर उपजे संकट को कम किया , अनुराधा पाल जी हमेशा गरीबो, बीमारों, कलाकारों की सेवा के लिए तत्पर रहते है, सुर व साज टीम की इस सहयोग ने इनके जीवन मे नई, आशा उम्मीद, व हौसला प्रदान किया, इस लिए पूरी टीम का सुकरगुजार हु तथा प्रनय मोदी सर व तुषार सर कोरोना वारियर जिन्होंने जीरो लेवल से कलाकारों का प्रतिवेदन तैयार कर के वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया|अत:पुरा कलाकार वर्ग अनुराधा जी को पुन:धन्यवाद देता है एवं भारत सरकार से अनुरोध है कि इस महान सख्सियस को पदम् पुरस्कार से सुशोभित कर गौरवांवित करे | Ganni khan lakha

24 मई को कुटले खान देंगे आईपीएल में प्रस्तुति

पहलगाम हमले एवं ऑपरेशन सिंदूर के कारण स्थगित किए गए गए आईपीएल का अब पुनः रोमांस को देखने को मिलेगा। चौकों छक्कों के...