Showing posts with label #cannes2022#mamekhancannes#cannesfilmfestival. Show all posts
Showing posts with label #cannes2022#mamekhancannes#cannesfilmfestival. Show all posts

Tuesday, 24 May 2022

कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर चलने वाले प्रथम भारतीय लोक कलाकार मामे खान

*कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर चलने वाले प्रथम भारतीय लोक कलाकार मामे खान*
17 मई 2022 का दिन राजस्थान एवं सम्पूर्ण भारत के लिए स्वर्णिम  ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय पल था। क्योंकि इस दिन राजस्थान के लाल मामे खान ने प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल के प्रथम दिन रेड कारपेट पर चलकर इतिहास में प्रथम लोक कलाकार बनकर इतिहास रच दिया है।
एक दौर था जब राजस्थान संगीत का बाकी संगीत की तुलना में प्रभाव कम था और कम लोग ही इसे सुनते थे। तब मामे खान ने कसम खाई थी की लोक संगीत को कभी विलुप्त नहीं होने दूंगा तथा राजस्थान संगीत को भारत में अग्रिम पंक्ति में लाऊंगा । तत्पश्चात मामे खान ने मेहनत एवं संघर्ष के बल पर जो मुकाम हासिल किया है एवं राजस्थान लोक संगीत को जो ऊंचाईया दी है वो काफी काबिल ए तारिफ है

*सामान्य जीवन परिचय* :- मामे खान का जन्म जैसलमेर जिला मुख्यालय से  लगभग 100 किमी दूर छोटे से सतो गांव में उस्ताद राणा खान साहब के घर जन्म हुआ था। मामे खान के पिता  जांगड़ा एवं पारंपरिक लोक गायन शैली के आला दर्जे के गायक थे। तो घर पर हर वक्त संगीत की ही आवाज सुनाई देती थी। मामे खान का बचपन खिलौनों की बजाय वाद्ययंत्रों में बीता ,पिताजी  की इच्छा के अनुरूप मामे खान ने अपनी संगीत यात्रा ढोलक वादन से प्रारम्भ की थी।  तथा गांव में जजमानों के होने वाले मांगलिक अवसरों पर अपने पिताजी के साथ ढोलक बजाते थे। 
*संगीत यात्रा* मामे खान ने पहला शो मात्र 12 वर्ष की उम्र में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समक्ष  गायक के रूप में किया था।
1999 में विश्व टूर के दौरान विश्व के 40 देशों की यात्रा की जिसमे यूरोप महाद्वीप के फ्रांस , जर्मनी, बेल्जियम , ऑस्ट्रिया, इटली, हॉलैंड, कनाडा ,अमेरिका में न्यूयॉर्क,वॉशिंगटन, कनाडा का टोरंटो ,सिएटल  प्रमुख है। इसके पश्चात ऑस्ट्रेलिया, दुबई, तुर्की,बैंकॉक,यमन सहित अब तक 70 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके है। एवं अब तक मामे खान विश्व एवं भारत में 4 हजार से अधिक शो करने वाले एकमात्र लोक कलाकार है।
*बॉलीवुड में प्रस्तुति देने वाले प्रथम मांगणियार गायक बने*
 मांगणियार गायकी का एक सीमित क्षेत्र ही था बॉलीवुड में मांगणियार गायकी की कोई पहचान नहीं थी। वर्ष 2009 में ऋतिक रोशन की फिल्म "लक बाय चांस" में शंकर महादेवन के साथ "बावारे" गीत में आवाज देकर बॉलीवुड में मांगणियार संगीत का आगाज किया। बावारे गीत में शंकर एहसान लॉय ने म्यूजिक दिया तथा जावेद अख्तर ने इस गीत को लिखा था। इसके पश्चात मामे खान ने बॉलीवुड में अपनी गहरी छाप छोड़ी । 
कोक स्टूडियो में अमित त्रिवेदी के साथ चौधरी गीत जो हमेशा ट्रेडिंग में रहता है। बंगाली,मलयालम , हॉलीवुड तमिल फिल्मों में भी अपनी आवाज दे चुके है।
अभिषेक बच्चन की दसवी फिल्म में नखरालों गीत,हर्षवर्धन कपूर की मिर्जिया फिल्म में "चकोरा" "आवे हिचकी" एवम् एंथम सॉन्ग सहित फिल्म के तीन गानों में आवाज दी है। "बंदिश बंटीज" का थीम सॉन्ग में भी अपनी आवाज दी है। मामे खान से प्रेरित होकर मांगणियार समुदाय के कई युवाओं ने रियल्टी शो एवं बॉलीवुड में भी राजस्थान का नाम रोशन किया है।
*प्रमुख एल्बम सॉन्ग* मामे खान द्वारा निर्मित "डेजर्ट सीजन" एल्बम लोक कलाकार द्वारा निर्मित प्रथम एल्बम है एल्बम के गाने "सावन" के लिए वर्ष 2017 में सर्वश्रेष्ठ लोक गायक चुना गया तथा "ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अवॉर्ड (जिमा) से नवाजा गया।
तत्पश्चात मामे खान  अमित त्रिवेदी के "मूछ"गीत ,हर्षदीप कौर के साथ "रब जोगी"एवं "बन्नी सा, सानू इक पल, इक तेरे बिन, दरारें दिल, ध्रुव घानेकर के साथ "बोले तो मिठो लागे"साजनिया, इक तेरे बिन, सहित प्रमुख एल्बम है।
*विश्व के दिग्गज संगीतकारों के साथ दे चूके है प्रस्तुति* मामे खान ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान, उस्ताद जाकिर हुसैन, 11 बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता बेला फ्लैक,अमित त्रिवेदी , सचिन जिगर,सलीम सुलेमान,  विशाल भारद्वाज,विशाल शेखर, कौशीकी चक्रवर्ती,सहित कई दिग्गज संगीतकारों के साथ संगीत साझा कर चुके है।
*समाज सेवा में भी रहते है अव्वल* मामे खान अच्छे संगीतकार के साथ साथ अच्छे व्यक्तित्व के भी धनी है यह शिक्षा,स्वास्थ्य, गायो  एवं कला में समाज सेवा के लिए तत्पर रहते है। कोरोना काल के दौरान भारत के विभिन्न क्षेत्रों में कलाकारों की मदद के लिए आगे आए।एवम् शिक्षा एवं चिकित्सकीय सेवा के तत्पर रहते है।
*जमीनी स्तर से जुड़े है खान* मामे खान का संगीत के अलावा व्यवहार काफी प्रभावित करता है
 इतने बड़े स्तर पर जानें के बाद हर किसी से सादगी ,सरलता से बात करते है।
*अन्य उपलब्धियां* मामे खान द कपिल शर्मा शो, इंडियन आइडल, द वाइस इंडिया में बतौर अतिथि के रूप में शामिल हो चुके है। तथा राज्य सभा टीवी पर इंटरव्यू, प्रो कब्बड़ी लीग में राष्ट्रगान सहित ,सहित कई राष्ट्रभक्ति कार्यकर्मों में अपनी प्रस्तुति दे चुके है।
*सरकार से है आस* अंतराष्ट्रीय राष्ट्रीय एवं ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं पर राज्य सरकार द्वारा इनामों की बौछार की जाती है। हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में मामे खान ने  राजस्थान का प्रतिनिधित्व करके समूर्ण राजस्थान को गौरवान्वित किया है। अतः राज्य सरकार से आग्रह है कि आप  मामे खान को उचित सम्मान प्रदान कर गौरवान्वित करे। तथा राजस्थान एवम भारत सरकार से उम्मीद है की वह मामे खान को उच्च सम्मान से सम्मानित करे।

24 मई को कुटले खान देंगे आईपीएल में प्रस्तुति

पहलगाम हमले एवं ऑपरेशन सिंदूर के कारण स्थगित किए गए गए आईपीएल का अब पुनः रोमांस को देखने को मिलेगा। चौकों छक्कों के...