Showing posts with label #kutlekhan #ipl #kutlekhanipl #king of folk. Show all posts
Showing posts with label #kutlekhan #ipl #kutlekhanipl #king of folk. Show all posts

Wednesday, 23 April 2025

आईपीएल में जलवा दिखाएंगे जैसलमेर के कुटले खान*

28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स व गुजरात टाइटंस के के मध्य होने वाले मुकाबले में कुटले खान देंगे प्रस्तुति

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का उद्घाटन समारोह इस बार खास अंदाज में देखने को मिला, जहां ग्लैमर और ग्लोबल स्टार्स के साथ भारत की लोक सांस्कृतिक विरासत भी मंच पर नजर आ रही है। 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात जॉइंट्स के बीच होने वाले मैच में  राजस्थान की मिट्टी की खुशबू और लोक संगीत की धुनें  क्रिकेट मैदान में गूंजेंगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध बोनाडा (जैसलमेर) निवासी राजस्थानी लोक कलाकार कुटले खान सवाई मानसिंह स्टेडियम में  प्रस्तुति देंगे।

आईपीएल के आयोजकों ने इस बार प्रत्येक होम ग्राउंड पर स्थानीय संस्कृति को मंच देने की पहल की है। इसी क्रम में जयपुर के दर्शकों के लिए कुटले खान अपने मशहूर पारंपरिक गीतों जैसे "दमादम मस्त कलंदर" और "पधारो म्हारे देश" को आधुनिक संगीत के साथ प्रस्तुत करेंगे।
आईपीएल के मंच पर लोक संस्कृति की यह झलक न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि देश की सांस्कृतिक विरासत के प्रति गर्व का भाव पैदा करने वाला पल है।
कुटले खान ने हाल ही में आईफा अवॉर्ड समारोह में तीसरी बार राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर राजस्थान को गौरवान्वित किया था।यह 70 से भी अधिक देशों तथा दर्जनों बॉलीवुड तथा टॉलीवुड फिल्मों के गानों में आवाज दे चुके है। इससे पूर्व कुटले खान प्रो कबड्डी 
लीग में भी एसएमएस स्टेडियम में प्रस्तुति दे चुके है। खान के इस कार्यक्रम को लेकर संगीतप्रेमियों व खेलप्रेमियों में उत्साह है।

कुटले खान ने अपनी प्रस्तुति को लेकर उत्साह जताते हुए कहा, “आईपीएल जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर राजस्थान की लोक विरासत को प्रस्तुत करना मेरे लिए गर्व की बात है। हम संगीत के जरिए दुनिया को हमारी मिट्टी की महक महसूस कराना चाहते हैं।”

24 मई को कुटले खान देंगे आईपीएल में प्रस्तुति

पहलगाम हमले एवं ऑपरेशन सिंदूर के कारण स्थगित किए गए गए आईपीएल का अब पुनः रोमांस को देखने को मिलेगा। चौकों छक्कों के...