Monday, 8 November 2021

उस्ताद अनवर खान मांगणियार बईया ustad Anwar Khan manganiyar baiya

*पश्चिमी राजस्थान के लिए स्वर्णिम पल*

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोक गायकी का डंका बजाने वाले अनवर खान पदमश्री से पुरुस्कृत


भारत पाक सीमा पर बसा जैसलमेर जिला अपने पीले पत्थरों की वजह से पूरी दुनिया में विख्यात है। यहां जो भी आता है, इसकी कला संस्कृति का कायल हो जाता है। यहां के धोरों की धरती की सोंधी महक के साथ जब यहां का लोक गीत बजता है, तब हर कोई दीवाना होकर झूमने लगता है। यहां के लोक कलाकार देश दुनियां में अपनी लोक कला का परचम लहरा रहे हैं। आज जैसलमेर के छोटे से गाँव बइया के लोक कलाकार अनवर खान को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित होने पर समस्त राजस्थान संगीत प्रेमियों ओर जैसलमेर के लोक कलाकारों में खुशी की लहर है।
लोक कला में जैसलमेर का नाम पूरी दुनियां में रौशन करने वाले अनवर खान जब लोक गीत गाते है, तो प्रकृति में शहद घुल जाता है। अनवर खान की गायकी में जादू है। थार के लोक गीत संगीत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में अनवर खान  की गायकी का अहम योगदान है। जैसलमेर जिले के छोटे से गांव बइया में लोक गायक रमजान खान के घर जन्में अनवर के दादा भी लोक गायक थे। लोक गीत संगीत अनवर खान को परम्परा में मिला। अनवर खान ने बाड़मेर को अपना ठिकाना बना दिया।
*मांगणियार संगीत को दी नई ऊंचाईयां*  राजस्थान संगीत को उच्च स्तर पर प्रदर्शित करने में उस्ताद अनवर खान का महत्वपूर्ण योगदान है उन्होंने अपने भाई नियाज खान के साथ मिलकर अपना पूरा जीवन संगीत के प्रति समर्पित कर दिया है ,उनके यह बरसो की तपस्या है उसका परिणाम आज सबके सामने है ।

*बुलंद आवाज के धनी है अनवर खान*

अनवर खान की आवाज में मिठास व कंठ में वो ताकत है की अनवर साहब की आवाज बिना माइक के भी कई किलोमीटर तक सुनाई देती है। देवी भजनों, प्रभाती, सुभराज में सर्वाधिक पारंगत है।

*सादगी व नम्रता से कमाई यश संपदा*

लोग अनवर खान के संगीत के साथ साथ उनके व्यक्तित्व के बड़े कायल है। इतने ओहदे पर होते हुए हर किसी से नम्रतापूर्वक व्यवहार, सादगी और अपनत्व हर किसी को रास आता है। यही खासीयत कलाकार को महान बनाती हैं। 

*कुशल संगीत प्रशिक्षक बॉलीवुड में भी बिखेर चुके है अपना जादू*

अनवर खान की गायिकी का लौहा गजल गायक जगजीत सिंह भी मानते हैं। जगजीत सिेंह की एलबम पधारों महारे देश में मुख्य गीत का मुखडा अनवर खान ने गाया हैं। अनवर राजस्थानी तथा सूफी गायिकी की मिसाल है। अनवर खान रंगरसिया और धनक सहित कई फिल्मों एव एल्बमों में अपनी आवाज दे चुके है। अनवर ने अपने नेतृत्व में सैकड़ों कलाकारों को प्रशिक्षण दिया है आज इनके शिष्य भी बेहतरीन कलाकार है,राजस्थान रत्न, व मरुधरा रत्न सम्मानित नियाज खान, प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक स्वरूप खान, रोशन खान, हयात खान, भुगर खान लतीफ खान और कमायचा वादक फकीरा खान सहित कई कलाकार है।

*संघ संचालक श्री मोहन भागवत भी इनके कायल*

अनवर खान की कला व सादगी व आचरण इस कद्र है की इनसे प्रभावित होकर संघ संचालक श्री मोहन भागवत मिलने बाड़मेर इनके घर आए थे। इनके अलावा विश्व के प्रमुख नेता  और कलाकार अनवर खान से काफी प्रभावित है।

*जजमानी प्रथा को देते है सर्वाधिक महत्व*

आज मांगणियार संगीत जिंदा या अस्तित्व में है तो सिर्फ और सिर्फ जजमानों की वजह से जजमान पिछले 15 पीढिय़ों इन पुराने संगीत व संगीतकारों को सरंक्षण प्रदान कर रहे है। अनवर खान भी अपने सभी कार्यक्रमों को छोड़कर जजमानों के घरों में होने वाली खुशियों में भाग लेते है।

*राष्ट्रपति के हाथो से होंगे दूसरी बार सम्मानित*

इससे पूर्व अनवर खान केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी अवार्ड के लिए सम्मानित हो चुके है। पदमश्री पुरस्कार पाने वाले और राष्ट्रपति के हाथो दो बार सम्मानित होने वाले अनवर खान इकलोते मंगणियार गायक है।


*55 से अधिक देशो में दी प्रस्तुति, लोक गीत संगीत की बारीकियां सीखी*

सम्पूर्ण भारत के साथ साथ लगभग 55 देशों में अपनी गायकी का परचम लहरा चुके अनवर खान ने विख्यात संगीतकार ए.आर.रहमान की फिल्मों में भी गा चुके हैं। साथ ही, कई हिन्दी फिल्मों में अपनी लोक गायकी का जलवा बिखेर चुके हैं। लोक गायकी के अलावा अनवर खान बेहतरीन सुफी गायक है। जब अनवर सुफी में लोक गीत गाते हैं, तो श्रोता मदमस्त हो कर झूम उठते हैं।
अनवर खान का अपना दल है, जिसके माध्यम से देशविदेशों में लोक गीत संगीत के कार्यक्रम करते है। शास्त्रीय संगीत की आत्मा लोक गीतों में बसती है, यह अनवर का मानना है। अनवर रागों में विश्वास नहीं रखते अनवर का मानना हैं कि राग गीतो में होता है। लोक गीत प्रकृति की देन हैं, हम प्रकृति अका भरपूर आनन्द उठाते हैं। अनवर को लोक गायक होने का गर्व है।Ganni khan Lakha

24 मई को कुटले खान देंगे आईपीएल में प्रस्तुति

पहलगाम हमले एवं ऑपरेशन सिंदूर के कारण स्थगित किए गए गए आईपीएल का अब पुनः रोमांस को देखने को मिलेगा। चौकों छक्कों के...