पहलगाम हमले एवं ऑपरेशन सिंदूर के कारण स्थगित किए गए गए आईपीएल का अब पुनः रोमांस को देखने को मिलेगा। चौकों छक्कों के साथ साथ कुटले खान की मखमली आवाज में लोक संगीत सुनने को भी मिलेगा।28 अप्रैल को गुजरात जॉइंट्स एवं राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में कुटले खान की होने वाली प्रस्तुति अब 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स व पंजाब किंग्स के मध्य होने वाले मुकाबले में सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी।
गौरतलब है कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग के दौरान भी कुटले खान प्रस्तुति दे चुके है।