Friday, 16 May 2025

24 मई को कुटले खान देंगे आईपीएल में प्रस्तुति


पहलगाम हमले एवं ऑपरेशन सिंदूर के कारण स्थगित किए गए गए आईपीएल का अब पुनः रोमांस को देखने को मिलेगा। चौकों छक्कों के साथ साथ कुटले खान की मखमली आवाज में लोक संगीत सुनने को भी मिलेगा।28 अप्रैल को गुजरात जॉइंट्स एवं राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में कुटले खान की होने वाली प्रस्तुति अब 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स व पंजाब किंग्स के मध्य होने वाले मुकाबले में सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी।
गौरतलब है कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग के दौरान भी कुटले खान प्रस्तुति दे चुके है।

No comments:

Post a Comment

24 मई को कुटले खान देंगे आईपीएल में प्रस्तुति

पहलगाम हमले एवं ऑपरेशन सिंदूर के कारण स्थगित किए गए गए आईपीएल का अब पुनः रोमांस को देखने को मिलेगा। चौकों छक्कों के...