Thursday, 29 April 2021

कलाकारों के देवदुत अनुराधा जी पाल

जैसा कि आप सभी जानते है कि पिछले 1 साल से पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से गुजर रहा है| हमारा भारत भी इस वैश्विक महामारी से अछूता नही रहा है इस कोरोना काल ने हर वर्ग को प्रभावित किया | इस बिमारी का व्यापक असर कलाकार वर्ग पर पड़ा है| सभी संगीत कार्यक्रम रद्द होने से उनके सामने रोजी रोटी का संकट, उत्पन्न हुआ| इसका असर पश्चिमी राजस्थान की प्रमुख संगीतजीवि जाती मंगनियार जाति पर भी पड़ा है| पहले से ही कमजोर आर्थिक स्थिति होने के कारण इनके परिवार का लालन-पालन भी मुश्किल हो गया, एक तरफ रोजी रोटी व दुसरी तरफ अपनी बरसो से चली आ रही पारम्परिक लोक कला को खोने का डर सत्ता रहा था| एक कलाकार का दर्द एक कलाकार ही समझ सकता है इस दौरान भारत की एकमात्र व प्रसिद् तबला वादिका पंडिता अनुराधा पाल जी  कलाकारों   के देवदुत बनकर उभरे तथा इन्होंने मदद कर कलाकारों पर उपजे संकट को कम किया , अनुराधा पाल जी हमेशा गरीबो, बीमारों, कलाकारों की सेवा के लिए तत्पर रहते है, सुर व साज टीम की इस सहयोग ने इनके जीवन मे नई, आशा उम्मीद, व हौसला प्रदान किया, इस लिए पूरी टीम का सुकरगुजार हु तथा प्रनय मोदी सर व तुषार सर कोरोना वारियर जिन्होंने जीरो लेवल से कलाकारों का प्रतिवेदन तैयार कर के वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया|अत:पुरा कलाकार वर्ग अनुराधा जी को पुन:धन्यवाद देता है एवं भारत सरकार से अनुरोध है कि इस महान सख्सियस को पदम् पुरस्कार से सुशोभित कर गौरवांवित करे | Ganni khan lakha

8 comments:

24 मई को कुटले खान देंगे आईपीएल में प्रस्तुति

पहलगाम हमले एवं ऑपरेशन सिंदूर के कारण स्थगित किए गए गए आईपीएल का अब पुनः रोमांस को देखने को मिलेगा। चौकों छक्कों के...